समाज के उत्थान हेतु संस्थान परिवार कई अलग-अलग क्षेत्रों में कार्य कर रही है तथा कई क्षेत्रों में Woman Empowerment के कार्यों के लिए कार्यक्रमों की रूपरेखा का ठाँचा तैयार कर रहा है।
ANCHORING LIVES FOUNDATION सामाजिक समरसता हिंदू धर्म का प्रचार करते हुए देश एवं विदेश के प्रत्येक कोने-कोने पर नगर कस्बो, महानगरों में कथा प्रवचन आदि के माध्यम से हमारा संस्थान परिवार महिलाओं को स्वरोजगार प्रशिक्षण, एवं स्वरोजगार हेतु सामान वितरित करेगा महिला सशत्किकरण पर माताओं और बहनों के लिए स्वरोजगार के हेतु आवेदन करेंगी। उन माताओं बहनों के लिए संस्थान परिवार ने उनकी कुछ पात्रता निर्धारित की है जिन माताओं बहनों के माता पिता या पति के पास एक भी भूमि नही है और ना ही उनके माता पिता या पति के पास एक भी वाहन, मकान एंव व्यापार भी नही है उनके माता पिता व पति की वार्षिक आय 120000 रु से कम है। उन माताओं बहनों को संस्थान द्वारा पूर्ण दस्तावेजों के निगरानी के तहत स्वरोजगार प्रशिक्षण कोर्स व स्वरोजगार हेतु सामग्री वितरण किया जाऐगा। संस्थान परिवार ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुल्क 569रू निर्धारित किया है। जो भी लाभार्थीं या माताऐं बहनें रजिस्ट्रेशन के बाद संस्थान परिवार के पात्रता पर सही नही पाए जाते है।
तो ANCHORING LIVES FOUNDATION रजिस्ट्रेशन शुल्क वापिस नही करेगा। सभी माताएं बहने फॉर्म को पढकर पूर्ण जानकारी के साथ ही भरें। यदि कोई जानकारी आप नही डाल रहें हैं तो इसके जिम्मेदार स्वंय आप होंगे। लाभार्थीं या माताओं बहनों के द्वारा संस्थान का उलंघन करते हुए अगर पाऐ जाते हैं तो संस्थान परिवार के सर्व सम्मति के द्वारा आप का फॉर्म निष्कासित किया जा सकता है। तथा उन अभ्यार्थिओं का फॉर्म भी कैंसिल किया जा सकता है। अभ्यार्थिओं का रजिस्ट्रेशन शुल्क संस्थान परिवार फिर वापिस नहीं देगी। अथवा सभी अभ्यार्थी, माताऐं, बहनें, भाई समाज संस्थान के वेबसाइट पर विजिट कर के पूर्ण रूप से पढ़ कर ही फॉर्म भरें। यदि कोई जानकारी आप नहीं डाल रहे है तो इसके जिम्मेदार आप खुद होगे ।
सभी अभ्यार्थिओं इस प्रारूप फॉर्म के लिए सही तरीके से पढ़कर एवं पूर्ण जानकारी के साथ फॉर्म को भरेंगे अपूर्ण जानकारी भरने पर आपका फॉर्म निरस्त किया जा सकता है जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |