No products in the cart.

Contacts

Nagpur, Maharashtra, India

info@anchoringlives.com

(+91) 91589 84943

Skill Development

Skill Development के माध्यम से देश के प्रत्येक कोने-कोने से लडके लडकियों
के लिए कौशल प्रशिक्षण स्वरोजगार प्रशिक्षण हेतु छात्र छात्राओं का चयन करके उनको प्रशिक्षित करना संस्थान परिवार जो छात्र छात्राऐं ITI, Polytechnic, B-Tech, M-Tech, MBA, B-Pharma, M-Pharma, Banking आदि अन्य डिप्लोमा धारक है। उन छात्र-छात्राओं को जिनको प्लेसमेंट अभी नहीं मिली है वो हमारी ANCHORING LIVES FOUNDATION Placement सेंटरों की मदद से उनको रोजगार के माध्यम से जोडने हेतु हमारा संस्थान परिवार सामाजिक आयोजन जैसे कथा, प्रवचन करवा-कर सनातन धर्म का प्रचार करते हुए सभी नगरों ओर कस्बों में जाकर वहाँ के सामाजिक उत्थान हेतु नवयुवकों व समाज वर्ग वर्ग  पात्रता के अधार पर चयन कर उनको जरूरतमंद समान वितरित करेंगे।

ANCHORING LIVES FOUNDATION ने सबकी एक निश्चित रजिस्ट्रेशन शुल्क निर्धारित किया है। जो डिप्लोमा धारक है संस्थान परिवार ने सभी के लिए एक निश्चित रजिस्ट्रेशन शुल्क 863 रू होगा, जिसमे छात्रों के फॉर्म भरने के पश्चात् योग्य अभ्यार्थी को साक्षात्कार हेतु बुलाया जायेगा जो अभ्यार्थी लिखित एवंम साक्षात्कार में उत्तीर्ण होगा हमारी संस्थान परिवार उनको रोजगार देगी। इसके लिए अभ्यार्थी को संस्थान की वेबसाइट पर सारा विवरण उपलब्ध मिलेगा। बिना वेबसाइट पर दर्ज किए बिना हमारी संस्थान द्वारा भर्ती प्रक्रिया अपूर्ण मानी जाऐगी। इसके जिम्मेदार स्वंय अभ्यार्थी ही होंगे और भर्ती प्रक्रिया में पूर्ण दस्तावेज के साथ दिए गए पते पर आप उपस्थित रहेंगे और संस्थान के नियमावली के तहत ही तथा वेबसाइट पर दी गई जानकारी और पात्रता के अनुरूप ही चयन प्रक्रिया पूर्ण मानी जाएगी। अभ्यार्थिओं के द्वारा संस्थान का उलंघन करते हुए अगर पाया जाता है तो संस्थान परिवार के सर्व सम्मति के द्वारा आप का फॉर्म निष्कासित भी किया जा सकता है। तथा उन अभ्यार्थिओं का फॉर्म भी कैंसिल किया जा सकता है। अभ्यार्थिओं का रजिस्ट्रेशन शुल्क संस्थान परिवार फिर वापिस नहीं देगी।

प्लेसमेंट के लिए सभी अभ्यर्थी इस प्रारूप फॉर्म के लिए सही तरीके से पढ़कर एवं पूर्ण जानकारी के साथ फॉर्म को भरेंगे अपूर्ण जानकारी भरने पर आपका फॉर्म निरस्त भी किया जा सकता है जिसके जिम्मेदार आप स्वयं होंगे |